
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। केजरीवाल ने बताया कि उनमें हल्के लक्षण हैं और वे घर में आइसोलेशन में हैं।
केजरीवाल कल उत्तराखंड में थे, जहां उन्होंने पार्टी की एक रैली को भी संबोधित किया था।
केजरीवाल ने बताया कि जो भी कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।
देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। अब तक बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज को कोरोना हो चुका है। हालात तो ऐसे हैं कि कोरोना की दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी दोबारा कोरोना हो रहा है।