रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन! डीएम ने जनहित में बताया महत्वपूर्ण, बोले- हर किसी को मिलेगा इसका लाभ

Spread the love

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिषर में जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा ऑक्सीजन पार्क का उदघाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने के मकसद से सरकार एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े, छायादार एवं अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष लगाये जा रहें है। उन्होंने कहा कि इस परिसर में पहले जगंल-झाड़ियां थी जिसे अन्य जिलों के लिए भी एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में आने वाले आगुन्तकों के बैठने के लिए छायादार स्थान मिलने के साथ ही शुद्ध हवा भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन पार्क का लाभ क्षे़त्र वासियों को मिलेगा। डीएम ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण के सहयोग से भविष्य में रुद्रपुर के गांधी पार्क, सिंचाई विभाग परिसर में और किच्छा रोड पहाडगंज में ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किये जायेंगे। जहां क्षेत्र की जनता अपने परिवार के साथ सुबह-शाम शुद्ध वातावरण में भ्रमण कर सकेंगे।


Spread the love