उत्तराखण्डः लालकुऑं में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती! सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

Spread the love

लालकुआं। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137 वीं जयंती क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर अम्बेडकर पार्क में आयोजित पंत जयंती समारोह में प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पंत जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिष्ट ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि हम सभी को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। वहीं समिति के संयोजक संजीव शर्मा ने कहा कि देश में पंत जी जैसे महानुभावों की आवश्यकता है। ताकि भारतवर्ष और तेजी के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री भी पहुंचे है जिनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्र-छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया है।


Spread the love