उत्तराखण्डः कांवड़ मेला जारी! एसएसपी ने हाईवे पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, रूट डायवर्जन शुरू

Spread the love

रूड़की। काँवड़ मेला अपने चरम पर है वहीं अब डाक कांवड़ भी शुरू हो चुकी है। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिले के कप्तान अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर पहुंचे। नगला इमरती बाईपास पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल रुके, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह समेत तमाम अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आज से कांवड़ मेले का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर रुट डाइवर्जन प्लान लागू हो चुका है। साथ ही पुलिस कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि जब तक पैदल कांवड़िए चल रहे हैं तब तक नहर पटरी चलेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बड़ी कांवड़ पूरा रोड घेरकर चल रहे हैं उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना साइलेंसर के चलने वाली बाइकों पर भी कार्रवाई का अभियान जारी है।


Spread the love