उत्तराखण्डः पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित! एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ की बैठक, 33 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को थानों में आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं को स्वयं सुनने और उसके निस्तारण को लेकर पूरे प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि समस्या निराकरण के बाद पीड़ित से फीडबैक भी लें। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को जनता की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सेल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरंतर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़ फेरी वालों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आवागमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रखने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल की सदस्यों से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में बैठक आयोजित कर, होने वाली अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान अगस्त महीने में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।


Spread the love