दिल्ली :95 फीसदी में मिला ओमिक्रोन,87.8 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

Spread the love

दिल्ली ::- दिल्ली में दिसंबर से में ही कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट होना शुरू हो गया था। इस वायरस से युवा अधिक संक्रमित हो रहे हैं। 87.8 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी ओमिक्रोन का संक्रमण हुआ।


दिल्ली में कोरोना से संक्रमित करीब 95 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया जा रहा है। दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को सामने आया था। 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच दिल्ली के पांच जिलों दक्षिण, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम, पूर्व व पश्चिमी दिल्ली से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 264 मरीजों के सैंपल में इसमें 68.9 प्रतिशत (182) सैंपल में डेल्टा और 31.06 प्रतिशत (82) मरीजों में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई।


ओमिक्रोन से संक्रमित 39.1 प्रतिशत विदेश से यात्रा करके आए थे या विदेश से आए लोगों के संपर्क में आने से बीमार हुए थे। 60.9 प्रतिशत मरीजों को समुदाय से संक्रमण हुआ। दिल्ली में करीब 90 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी बन गई थी।


Spread the love