उत्तर-प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Spread the love

उन्नाव: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में डबल इंजन की सरकार से विकास की बात कही तो वहीं नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के जीतने पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का भी भरोसा दिलाया. आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला और कहा कि पहले भारत को शक की निगाह से देखते थे. कहीं भी घुसपैठ कर ली जाती थी लेकिन अब भारत बड़ी अर्थव्यवस्था का देश है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी की बपौती नहीं है. यूपी के नागरिकों को उन्होंने सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि यूपी तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. यूपी में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की No कर्फ्यू, No दंगा, यूपी में सब चंगा. अब विभिन्न धार्मिक स्थलों की वजह से उत्सव यूपी के पहचान बने हुए हैं. सीएम ने विपक्षी दलों पर तंज कहते हुए कहा कि पिछली सरकारों में माफियाओं के हौसले बुलंद थे लेकिन अब महिलाओं को सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का नगर निकाय चुनाव छोटा नहीं है. प्रदेश की स्थितियां बदल गई हैं. पहले नौजवानों को पहचान नहीं मिल रही थी, 2014 के बाद भारत के प्रति नजरिया बदला है और आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा की 2017 के पहले क्या स्थित थी, बेटियां स्कूल नहीं जाती थीं, अब बेटियां बिना किसी डर के पढ़ाई कर रही हैं. सीएम ने दावा किया की पूर्ववर्ती सरकारों में नौजवानों को नौकरी, गरीब को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था, आज हम अपने बदलते उत्तर प्रदेश को देख रहे हैं.


Spread the love