अल्मोड़ा : आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय का किया निरिक्षण, स्वास्थ्य सेवा बदहाल दी हिदायत

Spread the love

अल्मोड़ा ::- आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने मंगलवार को अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज एवं बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। अमित जोशी ने कहा की विगत कई दिनों से अल्मोड़ा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अल्मोडावासियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ अमित जोशी ने बेस चिकित्सालय पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से वार्ता की।

बेस चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में ना तो डायलिसिस की व्यवस्था है ना ह्रदय रोग विशेषज्ञ मौजूद हैं ना वेंटीलेटर काम कर रहे हैं और ना स्टॉफ मौजूद है, एवं दवाईयां भी बाहर से लिखी जा रही हैं। कई बार सीएमएस एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता के निवेदन के उपरांत जब वो वार्ता के लिए नहीं आए तो अमित जोशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए तत्पश्चात सीएमओ के दखल के उपरांत जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सीएमएस वार्ता के लिए आए तो उन्होंने। सभी कमियों को स्वीकार करते हुए कहा की 2 दिन में डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी जायेगी, 1 सप्ताह में वेंटीलेटर चालू कर दिए जायेंगे एवं दवाओं का टेंडर कर 1 माह के भीतर दवाओं की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी।

अमित जोशी ने प्राचार्य और सीएमएस को चेतावनी देते हुए कहा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली की वजह से जनता में भीषण आक्रोश है एवं निश्चित समय में सुविधाएं बहाल नहीं की गई तो उन्हे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ एक उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा वही जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय की दुर्दशा के लिए वर्तमान बीजेपी सरकार व पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की आज एक ओर जनप्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वही मरीजों को मूलभूत समस्याओं के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ये इन सभी जनप्रतिनिधियों के लिए दुर्भाग्य की बात है।

इसी मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अखिलेश टम्टा, अरुणोदय तिवारी, मीरा जीना, मीना भंडारी, राधा आर्या, नेहा, पूनम, गीता, संदीप, ललिता, दिनेश, सागर, दानिश, हिमांशु, मोहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *