दिल्ली नगर निगम में वोटों की गिनती के दौरान हुआ हंगामा, टेबल पर चढ़े भाजपा- आम आदमी पार्टी के सदस्य

Spread the love

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक महत्वपूर्ण बॉडी, स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव में आज वोटों की गिनती आज उस समय बाधित हो गई जब बीजेपी ने एक मत को अमान्य किए जाने पर आपत्ति जताई. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के सदस्य टेबल पर चढ़ गए और दिल्ली नगर निगम हाउस में एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी के पार्षदों ने कहा कि वे पुनर्मतगणना की अनुमति नहीं देंगे.

आम आदमी पार्टी की सत्ता वाले दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों में से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चयन के लिए मतदान किया. स्थायी समिति नगर निगम की एक शक्ति संपन्न बॉडी होती है जो यह तय करती है कि राशि का उपयोग कैसे किया जाए और किन परियोजनाओं पर किया जाए.

दो महीने की देरी के बाद इस सप्ताह के शुरू में मेयर चुनी गईं ‘आप’ की नेता शेली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया था. इसको लेकर वे नाराज बीजेपी पार्षदों के निशाने पर आ गईं. बीजेपी पार्षदों ने उनसे चिल्लाकर कहा, “तुम्हें होश नहीं है.”

कुछ बीजेपी पार्षदों ने “जय श्री राम” के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वियों ने जवाबी हमला करते हुए, “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद” के नारे लगाए.

स्थायी समिति के चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है.


Spread the love