ड्रा की ओर जाता दिख रहा अहमदाबाद टेस्ट, भारत 88 रन आगे! ऑस्ट्रेलिया 3-0

Spread the love

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 12 मार्च को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे व अंतिम टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल खेला गया। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट हुई थी।

जवाब में भारत ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 99 ओवर में तीन विकेट खोकर 289 रन बनाए। इसके बाद चौथे दिन के खेल में विराट कोहली की शतकीय पारी और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी के चलते पहली पारी में 571 रन बनाए।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के बाद क्रीज पर उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन ओपनिंग करने आए। मैथ्यू और ट्रेविस ने चौथे दिन के खेल में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम 88 रन पीछे चल रही हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया – उस्‍मान ख्‍वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, नाथन लियोन, मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी और मैथ्‍यू कुहनेमन।

चौथे दिन के खेल समाप्त तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाए 3/0
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सधी हुई नजर आई। ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुहनेमैन ने 6 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए। इस वक्त भारतीय टीम के पास 88 रनों की बढ़त बनी हुई है। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3/0 रन बनाए।


Spread the love