आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर के बयान से राहत की सांस ले सकती है भारतीय टीम

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है जहां उसका सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच सात जून से शुरू होगा. भारत के लिए इंग्लैंड में खेलना कभी भी आसान नहीं रहा है. यहां के हालात भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. ऐसे में भारत को फाइनल से पहले अच्छी तैयारी करनी होगी. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने द ओवल की पिच को लेकर ऐसा बात कही है जिसे सुन भारत को राहत मिल सकती है.

पनेसर ने साथ ही भारत के उस बल्लेबाज का नाम लिया है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बन सकता है. पनेसर के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा वो बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

 

तेज और बाउंसी है पिच
बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि द ओवल की स्थितियां वानखेडे स्टेडियम के जैसी हैं यानी तेज और उछाल वाली. उन्होंने कहा कि भारत का शीर्ष क्रम फॉर्म में है. उन्होंने कहा कि उनका एक्स फैक्टर पुजारा होंगे क्योंकि उन्होंने हाल ही में ससेक्स में इंग्लिश कंडीशंस में अच्छा किया है. पनेसर के मुताबिक पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाजी लाइन अप को बांध के रखते हैं.

पनेसर ने कहा कि पुजारा का डिफेंस काफी शानदार है इसलिए अगर गेंद ज्यादा हरकत करती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को संभाल सकते हैं और अगर पिच फ्लैट रहती है तो बाकी के बल्लेबाज मौके के फायदा उठा सकते हैं.

 

 

काउंटी में मचाया धमाल
जब भारत के बाकी क्रिकेटर आईपीएल-2023 में खेल रहे थे तब पुजारा काउंटी क्रिकेट में रन बरसा रहे थे. यहां खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों के साथ अच्छे से तालमेल बैठा लिया होगा और इसलिए वह भारतीय बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी रहेंगे. पुजारा ससेक्स के लिए खेल रहे थे और छह मैचों में उन्होंने तीन शतक जमाए हैं. वहीं एक अर्धशतक भी जमाया है.


Spread the love