पीसीबी पर बरसे शाहिद आफरीदी, अहमदाबाद की पिच को लेकर किया भूत और आग का जिक्र! जानें पूरा मामला

Spread the love

स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि एशिया कप में पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी के नौ मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई यहां अपनी टीम भेजने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आकर एशिया कप के मैच नहीं खेलेगी तो पाकिस्तान की टीम भारत आकर विश्व कप के मुकाबले भी नहीं खेलेगी।

अब एशिया कप में पाकिस्तान और भारत दोनों देशों का खेलना तय हो गया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत आकर विश्व कप खेलेगी या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का कहना है कि सरकार से अनुमति मिलने पर ही पीसीबी अपने खिलाड़ियों को भारत भेजेगा। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के मैदान में हो सकता है। हालांकि, पीसीबी ने इस मैदान में खेलने पर आपत्ति जाहिर की है। इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई है।

शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा “वे अहमदाबाद की पिचों पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या यह आग उगलती है या यहां भूत-प्रेत आते हैं? जाओ और खेलो- जाओ, खेलो और जीतो। यदि ये अनुमानित चुनौतियां हैं, तो इनसे निपटने का एकमात्र तरीका एक बड़ी जीत है।”

46 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि पीसीबी को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इस मैदान पर खेलने से मना करने की बजाय भारत को उनकी सरजमीं पर मात देकर मैदान पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा “दिन के अंत में जो मायने रखता है वह पाकिस्तान टीम की जीत है। सब कुछ वहीं निहित है। इसे बल्कि सकारात्मक रूप से लें। यदि वे (भारत) वहां सहज हैं, तो आपको जाना चाहिए, खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपके अंदर कितनी क्षमता है।”

वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में अक्तूबर और नवंबर के महीने में होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। आने वाले समय में आईसीसी विश्व कप का शेड्यूल जार कर सकता है।


Spread the love