उत्तराखंड: रेड अलर्ट के बाद पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश! उमसभरी गर्मी से मिली राहत

Spread the love

उत्तराखंड में आज बारिश के रेड अलर्ट के बाद आज दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश हुई। देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी में बारिश के बाद उमसभरी गर्मी से राहत भी मिली। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कल देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। कल के लिए ऑरेंज अलर्ट है, लेकिन इसका तेज बारिश होगी। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे।


Spread the love