उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा! अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड में आज पांच पर्वतीय जनपदों का मौसम बदला हुआ दिखाई देगा। हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा लेकिन राज्य के पर्वतीय जनपद हल्की बारिश और बर्फबारी से प्रभावित दिखाई दे सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज के लिए भविष्यवाणी करते हुए राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय जनपद बारिश से प्रभावित रह सकते हैं। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जनपदों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उधर दूसरी तरफ मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहने की संभावना है हालांकि कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन इन सभी के बीच मैदानी जिलों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है। देहरादून जिले में तापमान को लेकर भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक देहरादून में रह सकता है। पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी के कारण इसका असर आसपास के क्षेत्र में तापमान पर भी पड़ सकता है।


Spread the love