स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी पॉजिटिव ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

किच्छा के कनकपुर में बी पॉजिटिव ग्रुप ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” है।

स्वतंत्रता दिवस पर हर तरफ जश्न का माहौल है। सभी लोग अपने अपने तरीके से आजादी की वर्षगांठ का मना रहे हैं। किच्छा कनकपुर के कुछ युवाओं ने रक्तदान के साथ आजादी के दिन को मनाया। बी पॉजिटिव ग्रुप के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस पर कनकपुर के गुरुद्वारा सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का संकल्प दोहराया। वही इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया। वही शिविर में समाचार इंडिया के संपादक विकास पाठक ने भी रक्तदान किया। इसके बाद संस्था के युवाओं ने सभी को जागरुक करते हुए बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और यह दान अमूल्य होता है। रक्तदान करने से किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है और सभी को ऐसे मुहिम में शामिल होना चाहिए। रक्तदान करना अच्छी आदत है। सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। राष्ट्रसेवा का यह जज्बा हर किसी के भीतर होना चाहिए। बी पॉजिटिव ग्रुप भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की मुहिम हमेशा जारी रहेगी। इस दौरान सौरभ ठाकुर,राहुल तिवारी,नितिन बेहड़, पंकज कुमार,सनमीत सिंह,रवि कुमार,आदि मौजूद रहे।


Spread the love