उत्तराखंड: थाईलैंड दुबई से चल रहे इंटरनेशनल साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़! दस करोड़ के फ्रॉड का आरोपी गिरफ़्तार

Spread the love

उत्तराखंड एसटीएफ ने सूरत से एक अंतरराष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से डेबिट कार्ड समेत पासपोर्ट और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सूरत में उसका पूरा एक गिरोह है जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देता है।

देहरादून: दुबई में बैंक खाते और सिम कार्ड सप्लाई करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ की टीम ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 42 डेबिट कार्ड, 30 चैक बुक, 20 माइक्रो सिम, दुबई मैट्रो कार्ड, दुबई सिम कार्ड, 1 पासपोर्ट, एक स्वैप मशीन और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पूरे देश में 104 केस दर्ज हैं। आरोपी 2327 अलग-अलग साइबर अपराधों में शामिल भी था। बता दें कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें अज्ञात नंबर से टेलीग्राम पर पार्ट टाइम नौकरी के लिए मैसेज मिला है। जिसके बाद अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज किया गया और कहा गया कि वह फ्लाइट नेटवर्क कंपनी का सीनियर एजेंट है। इसके बाद आरोपी ने प्रत्येक बुकिंग के लिए कमीशन प्राप्त करने की बात कही और एयरफेयर, डिपोजिट, प्रोसेसिंग अमाउंट और अन्य के नाम पर कुल 26,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

आरोपियों द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार कर खुद को फ्लाइट नेटवर्क के कर्मचारी और अधिकारी बताते हुए लोगों से ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने की बात कही जाती है। इसके बाद लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग कंपनियों के नाम के लिंक भेजे जाते हैं और फिर फ्लाइट बुक करने संबंधित टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को आरोपी अलग-अलग बैक खातों में लेते हैं। आरोपियों द्वारा इस कार्य के लिए फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग किया जाता है। साथ ही अलग-अलग मोबाइल हैंडसेट, सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए आरोपी खुद दुबई और थाईलैंड जाकर साइबर अपराध से संबंधित एक आपराधिक किट देता है। जिसमें भारत के अलग-अलग बैंक खाते जो कि करंट बैंक अकाउंट सेविंग अकाउंट एसएमएस अलर्ट नंबर आदि होते हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से संबंधित अलग-अलग बैंक खातों की लेनदेन की जानकारी की गई तो पता चला कि अनुमानित 10 करोड़ रुपये आरोपी द्वारा अलग-अलग पीड़ितों से पूरे भारत में ठगे गए हैं। भारत सरकार I4C गृह मंत्रालय के सहयोग से आरोपी से बरामद अलग-अलग बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की गई है। आरोपी के खिलाफ तेलंगाना में 42, उत्तरप्रदेश में 20, दिल्ली में 10, तमिलनाडु में 9, महाराष्ट्र में 3, गुजरात में 2, बिहार में 1, हरियाणा में 6, कर्नाटक में 3, छत्तीसगढ़ में 4, उत्तराखंड में 2 और आंध्र प्रदेश में 2 केस दर्ज हैं। कुल मिलाकर आरोपी के खिलाफ 104 केस दर्ज हैें। साथ ही उत्तराखंड में ही 36 मामलों में आरोपी की संलिप्तता पाई गई है।


Spread the love