युवती की फोटो वायरल करने पर बवाल! पूर्व महिला पार्षद सहित दो पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र राजपुर में युवक ने युवती की फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर वायरल कर दी। उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामला कोतवाली तक जा पहुंचा। पुलिस ने मामले में एक महिला पार्षद और उसके बेटे सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजपुरा वार्ड 13 निवासी महिला ने बताया उसके पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं। उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले विजय ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। जब दामाद ने इसका विरोध किया तो विजय और उसके साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू, सोनू ने घर में घुस उनकी गर्भवती बेटी और उसके पति से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने उसे भी पीटा।

मारपीट की सूचना निवर्तमान पार्षद को दी। जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. दूसरी तरफ राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष का आरोप है कि निवर्तमान पार्षद और उनका बेटा अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे। उनके बेटे को घर से निकालकर पुलिस के सामने बुरी तरह पीटा। पुलिस ने पूरे मामले में निवर्तमान पार्षद सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love