यमकेश्वर विधायक से किया जवाब तलब, सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार को बताया नकारा।

Spread the love

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यमकेशवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेनू बिष्ट से उनके द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। आपको बता दें कि यमकेशवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा विधायक रेनू बिष्ट ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें साफ साफ लिखा था कि यमकेशवर की जनता के साथ बीते 20 से 22 सालों में छल हुआ है।

भाजपा विधायक रेनू बिष्ट की ये सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हुई जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा और भाजपा सकते में आ गई …. क्योंकि यमकेशवर विधानसभा क्षेत्र से ऋतु खंडूरी भी 2017–2022 की योजना के दरमियान विधायक रही हैं और इससे पहले भी ये सीट भाजपा के खाते में चढ़ती रही है ऐसे में सवाल ये उठता है कि भाजपा विधायक रेनू बिष्ट को अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़ा करने की आख़िर क्या ज़रूरत आन पड़ी? रेनू बिष्ट की इस सोशल मीडिया पोस्ट को पॉलिटिकल स्टंट के रूप में भी देखा जा रहा है हालांकि इन सब आरोपों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वीकारा है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की बातें साझा करना उचित नहीं है साथ ही भट्ट ने ये भी माना है कि इस विधानसभा क्षेत्र में आज तक जितना भी विकास हुआ है भाजपा के माध्यम से ही हुआ है।


Spread the love