भूकंप से डोली जोहान्सबर्ग की धरती, चलती ट्रेन में हिलने जैसा हुआ एहसास

Spread the love

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa Earthquake) के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग में रविवार तड़के भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. दुनिया भर में भूकंप रिकॉर्ड करने वाले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने स्थानीय समयानुसार तड़के 2.38 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया. इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्वी बाहरी इलाके में एक शहर अल्बर्टन से 6 किलोमीटर (3.7 मील) दूर था.

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. इस तीव्रता के भूकंप को मामूली के रूप में वर्गीकृत किया जाता है लेकिन स्पष्ट रूप से महसूस किया जाता है और इससे इमारतों को मामूली नुकसान हो सकता है. उपरिकेंद्र के करीब रहने वाले एक पत्रकार ने कहा कि हिलने का अहसास चलती ट्रेन में होने जैसा था और लगभग एक मिनट तक यह चला.

गौटेंग प्रांत के कई दक्षिण अफ्रीकी शहर, जिसमें जोहान्सबर्ग भी शामिल है, के लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे अपने घरों की दीवारों के तेज़ हिलने के कारण नींद से जग गए. स्थानीय मीडिया ने भूकंप के पल दिखाने वाले वीडियो शेयर किए हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में भूकंप दुर्लभ हैं. आखिरी बार 5.0 तीव्रता या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप 8 साल पहले वर्ष 2014 में रिकॉर्ड किया गया था.


Spread the love