केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहानी के जरिये चौथी पास राजा बताकर कसा तंज

Spread the love

दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को चौथी पास राजा बताते हुए कहानी भी सुनाई.

पीएम मोदी पर हमला बोलते केजरीवाल ने कहा कि वो खुद कोई काम नहीं करते हैं और न ही करने देते हैं. उन्होंने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. इस दौरान एक कहानी सुनाते हुए AAP संयोजक ने कहा कि एक पुराने देश में दोस्तबाज राजा था, जो दोस्ती बहुत अच्छे से निभाता था.

कहानी में केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा ने एमए की फर्जी डिग्री ली. वह धीरे-धीरे अहंकारी होता गया. वह लोगों के कहने से नोटबंदी कर देता था. किसी के कहने पर किसानों के लिए कानून लेकर आया. 750 किसान मर गए, उसके एक साल बाद कानूनों को वापस ले लिया. एक महामारी आई तो थाली और चम्मच बजवा दीं.

दोस्तबाज था राजा, दोस्ती निभाता था: केजरीवाल
राजा अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखता था. एक दोस्त ने 12 हजार करोड़ रुपये चोरी कर लिए तो उसे राजा ने देश से भगा दिया. एक दोस्त ने 20 हजार करोड़ चोरी किए तो उसे भी भगा दिया. एक करीबी दोस्त पर राजा मेहरमान था. उसे खदान, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जमीन सब बेच दिए. मजाल किसी दोस्त पर आंच आ जाए. एक दोस्त के खिलाफ खिलाड़ियों ने आरोप लगाए, उसपर भी कोई एक्शन नहीं लिया. एक दोस्त ने किसानों को कुचल दिया, लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ी. राजा बहुत दोस्तबाज था.

मोदी सरकार के साथ केजरीवाल ने की तुलना
इसके अलावा केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और अपनी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि वो 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 12 साल सीएम रहे. बीते 9 साल से प्रधानमंत्री हैं. उन्हें 21 साल हो गए राज करते-करते. मैं 2015 में सीएम बना. मुझे आठ साल हो गए दिल्ली पर राज करते-करते. आज उन्हें चैलेंज करता हूं कि मोदी जी के 21 साल बनाम आठ साल, दोनों को देख लो किसने ज्यादा अच्छा काम किया.

आपने तो पूरा का पूरा रेवड़ा अपने दोस्त को दे दिया: CM
AAP संयोजक ने कहा, “अरे इनसे काम तो होता नहीं है, देश के अंदर जो अच्छा काम करता है उसको रोकने की कोशिश करते हैं. ये आज दिल्ली के अंदर सभी अच्छे काम रोकना चाहते हैं. मोदी जी के पास तो 21 साल पूरी पॉवर थी, मुझे तो काम नहीं करने दिए. हर काम में टांग अड़ाते थे. कितने स्कूल बनवा दिए, अस्पताल बनवा दिए, मुफ्त इलाज, शिक्षा दी और मुफ्त बिजली दी. अब मोदी जी कह रहे हैं फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं. गरीबों के हाथ में अगर चार रेवड़ी रख दी तो कौन सा बुरा हो गया, मोदी जी आपने तो अपने दोस्त के हाथ में पूरा का पूरा रेवड़ा रख दिया. पूरा का पूरा देश उठाकर अपने दोस्त को दे दिया. पूरी की पूरी केंद्र सरकार दोस्त को फ्री में रख दी.”

हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे. हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया हैं. 100 सत्येंद्र जैन हैं. हमारा दूसरा आ जाएगा काम करने के लिए. जब इनको जेल में डालने से काम नहीं चला तो अध्यादेश लेकर आए हैं. दिल्ली के लोगों के ऊपर अध्यादेश थोपा जा रहा है. दिल्ली के सातों सांसद घर में छिपे हुए बैठे हैं. वह आपकी बात उठाने के लिए नहीं हैं.

दिल्ली वालों के पीछे पड़े हैं पीएम मोदी: सीएम
दिल्ली वालों ने 2014 में मोदीजी को 7 सीटें दी, लेकिन 70 में से 3 सीट बीजेपी को दीं, 67 सीटें आप को दीं. उसके बाद 2019 में कहा कि आप देश संभालो, लेकिन 70 में से 62 सीटें दी, बोले केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालो. लेकिन वो फिर भी दिल्लीवालों के पीछे पड़े हुए हैं. आपसे देश नहीं संभल रहा है, बेड़ा गर्क कर दिया है आपने. दूध, सब्जी, एलपीजी कितनी महंगी होगी.

दिल्ली के जनतंत्र को खत्म कर दिया: अरविंद
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने ये अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा. अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब जनता सुप्रीम नहीं है. अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा. जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. अंबेडकर ने संविधान में लिखा कि इस देश के अंदर जनतंत्र होगा, जनता सुप्रीम होगी. पीएम ने भारत का संविधान बदल दिया. अब जनता नहीं एलजी होगा.

मोदीजी कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता: CM
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. 75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं. देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम. पीएम कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट कहता है कि मोदी को क्या हो गया.

 


Spread the love