भतीजी को लेने नैनीताल के सेंट मैरी कॉलेज पहुंचे मोहम्मद शमी

Spread the love

देश की क्रिकेट टीम के चमकते सितारे मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चियों के साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए। इस मौके पर छात्राओं व शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया। विश्वकप क्रिकेट में इस बार शमी ने सर्वाधिक विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए। शमी शनिवार अचानक नैनीताल के सेंट मैरी कॉलेज में अपनी भतीजी फातिमा को लेने के लिए पहुंचे थे। अचानक उनको देख कॉलेज की छात्राएं और विद्यालय स्टाफ आवक रह गया। सेंट मैरी में शीतकालीन अवकाश की वजह से वह भतीजी को लेने आये थे। इस दौरान उन्होंने बच्चियों के साथ खूब फोटोग्राफी की। प्रधानाचार्य मंजुसा के अनुसार, एकाएक शमी के आने से वह खुद भी हैरत में पड़ गई थी। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था, लेकिन जब सामने देखा तो उन्हें गर्व महसूस हुआ। शमी की भतीजी युमना फातिमा सातवीं में जबकि चचेरी बहन अमीरा छठी में पढ़ती हैं। शमी करीब 40 मिनट तक कॉलेज में रहे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और शैक्षणिक वातावरण की सराहना की।


Spread the love