हरिद्वारः स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल! हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर लटका ताला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग भले ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लाख दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहादराबाद विकास खंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। लेकिन बहादराबाद विकास खण्ड ग्राम गढ़मीरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अक्सर ताला लटका रहता है। ग्रामीणों की माने तो यह कभी-कभार ही खुलता है। ग्रामीणों ने बताया कि सेंटर में नियुक्त कर्मचारियों को महीने में दो-चार बार ही देखा जाता है। इससे आसपास के लोग इलाज सहित अन्य सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। समाजसेवी मास्टर दिलीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जच्चा-बच्चा को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बनाए गए स्वास्थ्य उपकेंद्र महज दिखावा साबित हो रहे हैं। ज्यादातर स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ताला लटका हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर या फिर मुख्यालय तक का सफर तय करना पड़ता है। बता दें कि वेलनेस सेंटर चालू होने के बाद भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा कागजों तक सिमट कर रह गई है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मरीजों के लिए मातृ एवं शिशु समेत अन्य जांच व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी तक सेंटर पर मरीजों को सुविधाएं नसीब नहीं हो रही हैं। गढ़मीरपुर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ के केंद्र पर न आने से ग्रामीण परेशान हैं। सेंटर बंद होने से निजी चिकित्सक के शरण में जाने के लिए विवश हो गए हैं। इससे अत्यधिक धन व्यय करना पड़ा। साथ ही ठीक से इलाज भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण मेहरमान, सन्नव्वर, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि केंद्र बंद रहने से परेशानी होती है। मामले को लेकर हरिद्वार में नवनियुक्त जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अभी कुछ लोगों द्वारा बहादराबाद विकास खण्ड ग्राम गढ़मीरपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह को जांच के आदेश दे दिए है। वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सेंटर बंद होना लापरवाही है। किसी भी दशा में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Spread the love