उत्तराखण्डः स्टोन क्रेशर पर गरजे ग्रामीण! क्रेशर स्वामी पर नाले को क्षतिग्रस्त करने का आरोप, किया जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र स्थित रानीमाजरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए क्रेशर स्वामी पर अवैध खनन करने व नमामि गंगे के तहत बने नाले को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। जिसमें प्रदर्शन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रानीमाजरा क्षेत्र स्थित शिवशक्ति स्टोन क्रेशर अपने क्रेशर के अंदर अवैध खनन कर रहा है। जिससे क्रेशर के अंदर दस से बीस फिट गहरे खड्डे हो चुके है और इससे पास के खेतों की मैड गिरने से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि रानीमाजरा ग्राम पंचायत से कई पंचायतों के बीच सिचाई विभाग द्वारा नमामि गंगे के तहत नाले का निर्माण कराया गया था। ताकि समस्त ग्राम पंचायत के किसानों को खेती करने के लिए सिंचाई का लाभ मिल सके और फसलों की सिंचाई में पानी की किल्लत से किसानों को झूझना न पड़ें। वहीं रानीमाजरा उप प्रधान अमित प्रजापति व कई ग्रामीणों ने बताया कि हमारें द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम अजय वीर सिंह व खनन अधिकारी कासीम रजा को भी दी गई है मगर अभी तक इसपर कोई कार्यवाही नही हो पाई है। उन्होंने बताया की शिव शक्ति स्टोन क्रेशर स्वामी ने जेसीबी व लोडर अवैध से खनन करते हुए नमामि गंगे के तहत बने नाले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है और इससे आसपास के खेतों को भी क्षति पहुंच रही हैं। जिससे किसानों को अपने खेतों में पानी देना बड़ा ही मुश्किल हो गया है व नाले के क्षतिग्रस्त होने से उसका भी लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया की कई बार इसकी शिकायत उच्चस्तरीय अधिकारियों को की जा चुकी है मगर किसी भी अधिकारी के कानों पर जू तक नही रेंग रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर स्टोन क्रेशर स्वामी पर अभी भी कोई कार्यवाही नही की गई तो हम एसडीएम कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे।


Spread the love