वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतना चार पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी! एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Spread the love

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी अजय सिंह लगातार विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर या सस्पेंड कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एसएसपी ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। साथ ही एसएसपी ने अन्य सभी पुलिसकर्मियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।

बता दें कि आज वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त सीपीयू उपनिरीक्षक मदन सिंह नेगी, सीपीयू हेड कांस्टेबल प्रीतम, पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल भगत सिंह और यातायात महिला कांस्टेबल मौसम ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है। जिससे सभी को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। बता दें कि आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय वाई चंद्रचूड़ के देहरादून आने पर सभी चौक चौराहों पर वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जब आज सुबह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का काफिला नेहरू कॉलोनी तिराहे से निकला तो महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गई। जिसके बाद एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज चार पुलिसकर्मियों को वीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी में लापवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love