बड़ी खबरः यूपी सरकार का बड़ा फैसला! अब अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर नहीं बिकेगी शराब, शिफ्ट होंगी दुकानें

Spread the love

लखनऊ। यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि अयोध्‍या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को पूरी तरह से मद्य निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। साथ ही 84 कोसी परिक्रमा रास्‍ते पर स्थित शराब की दुकानों को भी शिफ्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में अयोध्‍या के साथ-साथ फैजाबाद, बस्‍ती, अंबेडकरनगर और सुल्‍तानपुर का क्षेत्र भी आएगा, जहां पर शराब बिक्री पर रोक लगेगी। साथ ही वहां पर मौजूदा शराब की दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि दुकानों को शिफ्ट करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल दिया गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्‍या धाम के नाम से जाना जाएगा। जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्‍या धाम स्‍टेशन नाम रखने की इच्‍छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है।


Spread the love